भिंडी की यह टॉप 6 किस्में की बुवाई अगस्त महीने में करेंगे तो बंपर उत्पादन प्राप्त होगा।

भिंडी एक सब्जी वर्गी फसल है भिंडी में कई प्रकार के पोषक तत्व मोजूद होते है जैसे की कैल्शियम, मैग्नेशियम, विटामिन, आदि तत्व पाए जाते है।

# 7 

पंजाब 7 : यह किस्में के बीज बुवाई के बाद 50 से 55 दिन में तुड़ाई के लिए तैयार हो जाते है, एक हैक्टर से 12 से 14 टन तक का उत्पादन मिलता है।

# 6 

पूसा मखमली : यह किस्में की बुवाई अधिक किसान करते है क्यों की यह अधिक उपज देने वाली किस्में है, एक हैक्टर से 13 से 15 टन का उत्पादन होता है।

# 5 

वर्षा उपहार : यह किस्में ग्रीष्म ऋतू के लिए तैयार की गई है, इन बीज की बुवाई के बाद 50 दिन बाद पैदावार देने के लिए तैयार हो जाती है।

# 4 

पूसा ए : यह किस्में के बीज ग्रीष्म ऋतू में एवं बारिश के मौसम में बोया जाता है, यह 11 से 13 टन तक का उत्पादन मिलता है।

# 3 

अर्का अभय : यह किस्में के बीज बुवाई के बाद 45 से 50 दिन में पैदावार देने लगता है, एक हैक्टर में 11 से 13 टन तक का होता है

# 2 

अर्का अनामिका : यह किस्में के बीज की बुवाई किसान अधिक उपज प्राप्त करने के लिए करते है, एक हैक्टर से 14 से 15 टन तक का होता है।

# 1