गाजर की अधिक उत्पादन के लिए करे इन टॉप 6 किस्में की बुवाई 

गाजर की खेती  कर के किसान अच्छी कमाई कर शकता है। पर इन किस्में का चुनाव करना चाहिए। 

#   7 

हिसार रसीला : गाजर की यह उन्नत किस्में बुवाई के बाद 90 से 100 दिन में खुदाई के लिए तैयार हो जाती है  और इन का लाल रंग होता है। 

#   6 

चैंटनी : गाजर की यह उन्नत किस्में के बीज बुवाई के बाद 80 से 90 दिन में खुदाई के लिए तैयार हो जाते है और इन का रंग लाल नारंगी होता है। 

#   5 

पूसा केसर : गाजर की यह उन्नत किस्में के बीज बुवाई के बाद 90 से 110 दिन बाद खुदाई कर शकते है और इन के जड़ छोटे आकर की होती है। 

#   4 

नैनटिस : गाजर की यह किस्में के बीज बुवाई के बाद 100 से 115 दिन बाद खुदाई के लिए तैयार हो जाती है और इन के जड़ का रंग नारंगी होता है

#   3 

पूसा मेघली : गाजर की यह उन्नत किस्में की बुवाई करेंगे तो 100 से 115 दिन में खुदाई के लिए तैयार हो जाता है। और इन का रंग नारंगी होता है।  

#   2  

पूसा आसिता : गाजर की यह उन्नत किस्में बुवाई के बाद 90 से 100 दिन में खुदाई के लिए तैयार हो जारी है और इन की खेती अधिकतम मैदानी विस्तार में होती है। 

#   1