चने की खेती से बंपर उत्पादन प्राप्त करना है तो रखे इन बातो का ध्यान 

चने की खेती हमारे देश भारत में उतर इलाके में ज्यादा किसान करते है और बंपर उत्पादन भी प्राप्त करते है, चने की खेती शर्दी के मौसम में अच्छे से वृद्धि होती है। 

# 7 

मिट्टी की आवश्यकता : चने की खेती आम तो सभी प्रकार की मिट्टी में उगाई जाती है पर दोमट मिट्टी और मटियार मिट्टी में सब से ज्यादा उत्पादन देती है। 

# 6 

चने की फसल को ज्यादा जलधारक और अच्छे जलनिकास वाली मिट्टी सही रहती है, और जमीन का पीएच मान 6 से लेकर 7.5 के बिचका सही है। 

# 5 

चने की फसल के लिए आप दो से तीन बार अच्छे से गहरी जुताई करे और पाटा चलाके जमीन को समतल करे ताकि सिंचाई में कोई दिकत ना हो। 

# 4 

चने की खेती में तापमान कम से कम 15℃ तक का और अधिकतम 30℃ तक का सही माना जाता है, और इन से अधिक तापमान इन के पौधे को हानि करते है। 

# 3 

चने की उन्नत किस्में की बुवाई करे जैसे की जे.जी. 11, जी.एन. जी. 1958 (मरुधर), इंदिरा चना, हिम, वैभव, जी. एन. जी. 2171 (मीरा), आर. वी. जी . 202, इन से भी कई सारि किस्मे है 

# 2 

चने की इन उन्नत किस्में की बुवाई करने से एक हैक्टर से 15 से लेकर 20 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त कर शकते है। 

# 1