सरकार दे रही है किसान को कपास की फसल का नुकसान पर
30,000 हजार रुपए
।
जो किसान खेती करते है इन्हे हर साल प्राकृतिक आपदा से नुकसान होता है इन नुकसान को सरकार कम करने के लिए किसान को कुछ रकम प्रदान करती है।
# 7
किसान के लिए नई योजना सरकार ने चूरू की है और इस योजना का नाम है
फसल सुरक्षा योजना
और यह योजना कपास के लिए लागू की है।
# 6
WhatsApp
यह फसल सुरक्षा योजना हाल तो सात जिले में ही लागू की है और इस में कपास का बीमा करने के लिए किसान को कुछ राशि पहले जमा करनी होगी।
# 5
यह फसल सुरक्षा योजना में किसान को पहले आवेदन करना होगा तब जाकर किसान को कपास की खेती में प्राकृतिक आपदा पर
30,000
तक की राशि मिलेगी
# 4
इस योजना का पूरा नाम
हरियाणा फसल सुरक्षा योजना है।
और यह फसल सुरक्षा योजना को पूरी तरह से राज्य सरकार चलती है।
# 3
हरियाणा राज्य के इन सात जिलों जैसे की
हिसार, करनाल, अंबाला, महेंद्रगढ़, सोनीपत
, और
गुरुग्राम
इन जिलों के किसान इन का लाभ उठा सकते है।
# 2
यह योजना का लाभ लेने के लिए किसान को
www.agriharyana.gov.in
पर जाना होगा और फसल का 5 प्रतिशत तक की रकम भरनी पड़ेगी।
# 1
अन्य भी पढ़े