किसान को लखपति बनना है तो इस फसल की खेती करना शुरू करदे
जीन फसल की हम बात करने जा रहे है उस फसल का नाम है लौंग की खेती किसान को लाखो का मुनाफा करा शक्ति है।
# 7
लौंग की खेती से अधिक उत्पादन और पौधे की अच्छी विकास के लिए
बलुई दोमट मिट्टी
को सब से अच्छी मानी जाती है।
# 6
WhatsApp
लौंग की फसल को अनुरूप तापमान की बात करे तो न्यूतम तापमान 10°C तक का और अधिकतम 35°C तक सा सही माना जाता है।
# 5
लौंग की फसल को गर्म विस्तार अधिक अनुकूल आता है। इन की फसल में नम कटिबंधीय जलवायु की आवश्यकता होती है।
# 4
लौंग की खेत तैयारी में दो से तीन बार गहरी जुताई करे बाद में पाटा चलाके जमीं को समतल करे ताकि जल भराव की समस्या टल जाए
# 3
लौंग के पौधे की रोपाई मुख्य खेत में बारिश के मौसम में करे ताकि सिंचाई की जरुरत कम पड़े। और पौधे रोपाई हो जाने के पांच साल बाद फल देते है।
# 2
लौंग का पूर्ण विकसित पेड़ तक़रीबन 2 से 3 किलोग्राम लौंग का उत्पादन देता है। बाजार में लौंग की कीमत 100 रुपए तक की रहती है।
# 1
अधिक जानकारी