खीरे की खेती इस प्रकार से करेंगे तो लाखो की कमाई होगी

खीरा को कुकुम्बर भी कहा जाता है, इन के पौधे बेल वाले और फूल का रंग पीला होता है, इन को अचार बनाकर और सीधा भी खाया जाता है।

# 7 

मिट्टी की आवश्कता : खीरे की खेती आम तो सभी मिट्टी में कर शकते है, पर बलुई एवं दोमट मिट्टी में अच्छी होती है।

# 6

जलवायु : खीरे की फसल को शीतोष्ण और समशीतोष्ण जलवायु की जरूरत होती है, इन की खेती बारिश और गर्मी के मौसम में की जाती है।

# 5 

तापमान : खीरे की खेती में अधिकतम 35°C तक का तापमान और कम से कम 18°C तक का तापमान सहन कर शकते है।

# 4 

खीरे की प्रसिद्ध किस्में : खीरे की उन्नत किस्में कई सारी है इन में से कुच नाम है, स्वर्ण पूर्णिमा, पूसा उदय, स्वर्ण शीतल आदि उन्नत किस्में है।

# 3 

खेत तैयारी : खीरा की खेती के लिए जमीन को दो से तीन बार गहरी जुताई करे बाद में पाटा चला के जमीन को समतल कर लेनी चहिए।

# 2 

बुवाई : खीरे की बुवाई के लिए आप पहले बेड या नली तैयार करले बाद में इन के बीज एक साथ दो से तीन बीज बुवाई करे।

# 1