लाखो रुपए का मुनाफा करना है तो कटहल की खेती करना शुरू कर दीजिए।

कटहल के फल का उपयोग मुख्य तवे सब्जी बनना ने में किया जाता है इन में कई पोषक तत्व पाए जाते है।

# 7 

कटहल के फल बसंत ऋतु से वर्षा ऋतु तक मिलते है, कटहल की खेती पहाड़ी विस्तार एवं मैदानी विस्तार में अच्छे से होती है।

# 6 

कटहल की खेती आम तो सभी प्रकार की मिट्टी में कर शकते है पर बलुई दोमट मिट्टी इन के लिए सर्वोत्तम मानी जाती है।

# 5 

कटहल की फसल के लिए गर्म और आर्द्र जलवायु को सब से अच्छी विकास होती है, पर शर्दी में पड़ने वाला पाला इन को हानि पहुंचाता है।

# 4 

कटहल की प्रसिद्ध किस्में स्वर्ण मनोहर, खजावा, सिंगापुरी, एन. जे. 1, एन. जे. 2, आदि प्रमुख किस्में है।

# 3 

कटहल की बुवाई दो तरी केसे कर शकते है, एक तो बीज बुवाई और एक ग्राफ्टिंग या कटिंग द्वारा तैयार किए जाते है।

# 2 

कटहल के पौधे की मुख्य खेत में जून से जुलाई महीने में लगाया जाता है तब बारिश अच्छी होती है इस लिया जल्द पोधा ग्रो करता है।

# 1