लाखो रुपए
का मुनाफा करना है तो कटहल की खेती करना शुरू कर दीजिए।
कटहल के फल का उपयोग मुख्य तवे
सब्जी बनना
ने में किया जाता है इन में कई पोषक तत्व पाए जाते है।
# 7
कटहल के फल
बसंत ऋतु
से
वर्षा ऋतु
तक मिलते है, कटहल की खेती
पहाड़ी
विस्तार एवं
मैदानी
विस्तार में अच्छे से होती है।
# 6
whatsapp group join
कटहल की खेती आम तो सभी प्रकार की मिट्टी में कर शकते है पर
बलुई दोमट मिट्टी
इन के लिए सर्वोत्तम मानी जाती है।
# 5
कटहल की फसल के लिए
गर्म
और
आर्द्र जलवायु
को सब से अच्छी विकास होती है, पर शर्दी में पड़ने वाला पाला इन को हानि पहुंचाता है।
# 4
कटहल की प्रसिद्ध किस्में
स्वर्ण मनोहर, खजावा, सिंगापुरी, एन. जे. 1, एन. जे. 2,
आदि प्रमुख किस्में है।
# 3
कटहल की बुवाई दो तरी केसे कर शकते है, एक तो
बीज बुवाई
और एक
ग्राफ्टिंग या कटिंग द्वारा
तैयार किए जाते है।
# 2
कटहल के पौधे की मुख्य खेत में
जून
से
जुलाई
महीने में लगाया जाता है तब बारिश अच्छी होती है इस लिया जल्द पोधा ग्रो करता है।
# 1
अन्य भी पढ़े