अनानास की खेती में है लाखो रुपए का मुनाफा ऐसे करे शुरूआत
अनानास की खेती हमारे देश भारत के
पूर्व राज्य
में किसान बड़े पैमाने में करते है और अधिक उत्पादन के साथ अच्छा मुनाफा भी प्राप्त करते है।
# 7
अनानास की खेती
बलुई दोमट मिट्टी
एवं
रेतीली मिट्टी
में सफलता पूर्वक की जाती है, इन की खेती में
जल निकास
की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए।
# 6
WhatsApp
अनानास के पौधे को नम (
उष्णकटिबंधीय
) जलवायु की जरूरत होती है, शर्दी के मौसम में गिरने वाला पाला इन के लिए हानिकारक होता है।
# 5
अनानास के पौधे की अच्छी विकास के लिए
तापमान 20℃
तक का और अधिकतम
तापमान 31℃
तक का सही माना जाता है।
# 4
अनानास की खेती साल में दो बार की जाती है, एक
जनवरी
महीना से
मार्च
महीना तक और
मई
महीने से
जुलाई
महीने में की जाती है।
# 3
अनानास की उन्नत किस्में जैसे की
जायनट क्यू, क्वीन, जलधूप, मॉरिशस, रैड स्पैनिश,
आदि उन्नत किस्में है इन का उत्पादन अच्छा मिलता है।
# 2
अनानास की खेती एक हेक्तर में की है तो तक़रीबन
350 से 450
तक का उत्पादन मिलता है, बाजारी भाव अच्छा मिलने से
5.5 से 6.5 लाख
तक की कमाई होगी
# 1
अन्य भी पढें