केसर की खेती कर के किसान अच्छी कमाई कर शकते है।
दुनिया भर के मसाले में केसर सब से महंगा मसाला है, केसर को कई लोग तो धरती का
सोना
भी कहते है
# 7
केसर की खेती आम तो
जम्मू कश्मीर
और
हिमाचल प्रदेश
के कुछ विस्तार में किसान करते है।
# 6
अन्य भी पढ़े
आज के ज़माने में कृषि वैज्ञानिकों की खोज से केसर की खेती
मैदानी विस्तार
में भी कर शकते है।
# 5
केसर की खेती के लिए मिट्टी
बंजर
और
दोमट मिट्टी
अच्छी मानी जाती है,
# 4
केसर की खेती में
हल्की सिंचाई
की जरूरत होती है, पर
जल भराव
नहीं होनी चाहिए।
# 3
केसर की खेती
जुलाई
या
अगस्त
महीने में करते है, पर जुलाई के मध्य का समय सब से अच्छा माना जाता है।
# 2
केसर के कंद की बुवाई के लिए
6
से
7
सैमी खड्डे तैयार कर के पौधे से पौधे की दुरी
1
सेंटीमीटर रखे।
# 1
अन्य भी पढ़े