बकरी पालन के लिए मिल रही है भरी सब्सिडी अभी करे आवेदन।

सरकार ने बकरी पालन योजना की हाल में ही शुरू आत की है। बकरी पालन कर के किसान अच्छा मुनाफा पा सकता है।

# 7 

बकरी पालन योजना का लाभ बिहार राज्य के सभी लोगो को दिया जाए गा। और इन में 20 बकरी तो 1 बकरा एवं 100 बकरी तो 5 बकरा की सब्सिडी दी जाती है।

# 6 

यह बकरी पालन योजना में सामान्य वर्ग के लोगो को 50% की सब्सिडी और अनुसूचित जन जाति के लोगो को 60% तक की सब्सिडी दी जाएगी।

# 5 

राज्य सरकार ने इस साल 2023 में 453 नई बकरी पालन फार्म की स्थापना करने की अनुमति दे दी है। और इन के लाभार्थी को सब्सिडी भी मिलेगी।

# 4 

यह योजना ना भेद विकास योजना के लाभार्थी को कम से कम 5 साल तक यह बकरी पालन करना होगा। 

# 3 

यह योजना का लाभ लेने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। जैसे की आधार कार्ड, पासपोर्ट के फोटो, जाती परमान पत्र, जमीन के कागजात आदि,

# 2 

यह योजना भेद एवं बकरी विकास की सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आवेदक को 19 सितंबर 2023 से पहले ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा।

# 1