गेहूं की खेती में पौधे से कल्ले बढ़ने के लिए यह तरीका बेस्ट है।

किसान गेहूं की फसल में फुटाव बढ़ाना या कल्ले बढ़ाना या फसल की अच्छी विकास करना चाहते है तो यह तरीका अपनाएं।

#   7 

हमने देखा है की ज्यादातर किसान गेहूं की फसल में यूरिया खाद का इस्तेमाल करते है और यह एक अच्छी खाद भी है।

#   6 

गेहूं की फसल में जब किसान पहेली सिंचाई करते है तब एक एकड़ के हिसाब से 40 किलोग्राम यूरिया का इस्तेमाल करे।

#   5 

यूरिया खाद का प्रयोग गेहूं की फसल में करने से फसल में पीलापन नही आता और फसल अच्छे से विकास करती है।

#   4 

गेहूं की फसल में कल्ले की मात्रा बढ़ने के लिए किसान मैग्नेशियम सल्फर एक एकड़ में 10 किलोग्राम की मात्रा से डाले।

#   3 

मैग्नेशियम सल्फर का प्रयोग करने से गेहूं की फसल में क्लोरोफिल की मात्रा में बड़ोतरी होगी और पौधे जल्द ग्रोथ करेंगे।

#   2 

सल्फर इन के अलावा भी काम करता है। गेहूं के पौधे जो छोटे मोटे कीट, फंगस के अटैक होते है इन से कोई नुकसान नहीं होगा।

#   1