टॉप 6 किस्में मूली की ऐसी है की खुदाई कर कर के थक जाएंगे।

रबी मौसम में मूली की फसल कर के किसान अच्छी मात्रा में उत्पादन प्राप्त कर सकता है और अधिक मुनाफा भी कर सकता है।

# 7 

पूसा चेतकी : यह किस्में के कंद की लंबाई 16 से 17 सैमी की होती है, यह किस्में एक हैक्टर में से 150 से 155 क्विंटल उत्पादन होता है।

# 6 

सुभ्रा 32 : यह किस्में के बीज की बुवाई जुलाई से सितंबर तक करे और इस किस्में के कंद काफी लंबा होता है, एक फिट से भी अधिक होता है।

# 5 

अर्का निशांत : यह किस्में के कंद जल्द पक जाते है इन का रंग गुलाबी होता है, यह बीज बुवाई के बाद 55 से 65 दिन में पक जाते है।

# 4 

पूसा रेशमी : यह किस्में के कंद खाने में तीखा लगता है, और इन के बीज बुवाई के बाद 55 से 65 दिन में खुदाई कर सकते है।

# 3 

जापानी सफेद : यह किस्में के कंद बहुत बड़े होते है, इस के बीज अक्टूबर या दिसंबर महीने में बुवाई करते है और 55 दिन में तैयार हो जाते है।

# 2  

पूसा हिमानी : यह किस्में के बीज बुवाई के बाद 65 से 70 दिन में पक के तैयार हो जाते हैं, इस की बुवाई सितंबर से फरवरी में की जाती है।

# 1