खजूर की खेती में अधिक उपज लेने के लिए ये टॉप 6 किस्में की रोपाई करे। 

खजूर की खेती हमारे देश भारत में कई राज्य में किसान करते है और इन बेस्ट 6 किस्में की रोपाई करेंगे तो उत्पादन अधिक प्राप्त होगा। 

# 7 

बरही खजूर : यह किस्में के फल पीले रंग के और अंडा आकर के होते है, और यह किस्में के पौधे जल्द ही बड़े हो जाते है, और लगने वाले फल देर से आते है। 

# 6 

मैडजूल खजूर : यह खजूर के फल पीले रंग के होते है और बड़े आकर के होते है, एवं देखने में बड़े आकर्षित होते है और फल देर से पकते है। 

# 5 

जाहिद खजूर : यह किस्में के फल बहुत चिकने होते है, फल का रंग पिला होता है, और यह किस्में के फल बहुत देर से पकते है। 

# 4 

खलास खजूर : यह खजूर की किस्में के फल पीले रंग के होते है, फल बड़ा स्वादिष्ट होते है और यह किस्में के फल देर से पकते है। 

# 3 

शामरन खजूर : यह किस्में के फल शुरूआती समायी में हल्का बेंगन और पीला रंग का होता है और इन के फल जल्द पक के तैयार हो जाते है। 

# 2 

हिल्लावी किस्म : यह खजूर की किस्में अगेती है और इन पर लगने वाले फल का रंग हल्का नारंगी होता है और ऊपरी छिलका पीले रंग का होता है। 

# 1