किसान इस कुंदरू की टॉप किस्में की खेती कर के अच्छी कमाई कर शकते है
किसान इस कुंदरू की खेती में एक साक अच्छे से महेनत करेंगे तो 4 से 5 साल तक अच्छी उत्पादन प्राप्त कर के अच्छी कमाई कर शकते है।
# 7
अर्का नीलाचल कुंखी : कुंदरू की यह किस्में इन के फल का वजन 22 से 24 ग्राम तक के होते है इन के एक पौधे से 20 से 25 किलोग्राम तक का उत्पादन प्राप्त होता है।
अर्का नीलाचल सबुजा कुंदरू की यह किस्में के फल 20 से 25 ग्राम के होते है, और एक पौधे से 70 से 80 बार फल की तुड़ाई होगी।
# 5
काशी भरपूर (VRSIG 9) कुंदरू की यह किस्में बुवाई के बाद 45 से 50 दिन में पैदावार देने के लिए तैयार हो जाती है। एक पौधे से 22 से 25 किलोग्राम प्राप्त होते है
# 4
इंदिरा कुंदरू 5 : कुंदरू की यह किस्में अधिक उत्पादन में लिए जानी जाती है, और एक पौधे से 20 किलोग्राम तक का उत्पादन प्राप्त होता है।
# 3
इंदिरा कुंदरू 35 : कुंदरू की यह किस्में का फल अधिक लंबा होता है, और एक पौधे से 21 से 25 किलोग्राम तक का उत्पादन प्राप्त होता है।
# 2
सुलभा (सी जी- 23) : कुंदरू की यह किस्में की पहली तुड़ाई 40 से 50 दिन में कर शकते है, और इन के एक पौधे से 21 से 22 किलोग्राम तक का उत्पादन प्राप्त होता है।