भारतीय टीम का एक और तेजस्वी बल्लेबाज जो अर्धशतक लगाया है जिनका नाम है ईशान किशन जो 32 गेंद में 4 छक्के और 3 चौक्के जड़ के 52 रन की पारी खेली है
# 5
भारतीय टीम का यह खिलाडी भी अर्धशतक लगा चूका है जिनका नाम है ऋतुराज गायकवाड़ जो 43 गेंद में 2 छक्के और 3 चौक्के जड़ के 58 रन की बड़ी पारी खेली है
# 4
भारतीय टीम का गेंदबाज भी किसी से कम नहीं जिन्हो ने ऑस्ट्रेलिया टीम के छक्के छुड़ा दिए। जीन में प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई दोने ने तीन तीन विकेट चटकाए और भारत को बड़ी जीत दिलाई
# 3
ऑस्ट्रेलिया टीम के भी दो बल्लेबाज ने अच्छे रन जड़ दिए जीन में एक नाम है डेविड डेविड ने 37 और स्टोइनिस ने 45 रन और बात करे तो मैथ्यू वेड ने नाबाद 42 रन बनाए
# 2
भारत और ऑस्ट्रेलिया T20 का दूसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम में भारतीय टीम ने 235 रन 4 विकेट गवाकर खड़ा कर दिया और ऑस्ट्रेलिया टीम ने 191 रन 9 विकेट गवाई भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराया