ककोड़ा के बीज आप को भी बड़ी आसानी से मिल शकते है। 

किसान खेती से लाभ कमाने के लिए कई प्रकार की फसलों की बुवाई करता है।

#   7 

यह सब्जी की खेती कम समय में किसान को अधिक मुनाफा देने वाली मानी जाती है।

#   6 

ककोड़ा एक सब्जी है जो बरसात के समय जंगल में स्वत: ही उग जाती है।

#   5 

ककोड़ा का वानस्पतिक नाम मोमोर्डिका डियोइका है। यह एक सब्जी है जिसके फल छोटे करेले जैसे लगते हैं।

#   4 

यदि एक बार आपने इसकी बुवाई कर दी तो करीब 10 साल तक इसकी बुवाई करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

#   3 

ककोड़ा की कई प्रसिद्ध किस्में हैं जिसमें इंदिरा कंकोड़-1, अम्बिका-12-1, अम्बिका-12-2, अम्बिका-12-3 शामिल है।

#   2 

ककोड़ा के बीज के लिए यहाँ क्लिंक करें मोबाईल नंबर मिल जाएगा 

#   1