काले चावल की फसल से किसान को हुआ
90 दिन में लाखों
का मुनाफा
काले चावल की खेती में इन बातो का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, जैसे की
मिट्टी की पसंदगी
,
उन्नत किस्मे, तापमान एवं जलवायु
और
बुवाई
कब और कैसे करनी चाहिए
# 7
काले चावल की फसल
बलुई दोमट मिट्टी
में या
दोमट मिट्टी
में सब से अच्छी विकास होती है और उपज भी अधिक प्राप्त होती है
# 6
काले चावल की दो उन्नत किस्मे है, एक
कृष्णवृषि
चावल और
कलाबती
चावल इन किस्मे की बुवाई कर के बड़े पैमाने में मुनाफा कर शकते है।
# 5
काले चावल की फसल को
गर्म
एवं
आद्र जलवायु
की आवश्यकता होती है,
# 4
काले चावल की फसल
20°C
से लेकर
35°C
तक का तापमान अच्छा माना जाता है, और इन तापमान में पैदावार भी अधिक मिलती है
# 3
काले चावल के बीज नर्सरी में
जून
से
जुलाई
में करते है, और मुख्य खेत में
25
से
30
दिन बाद बुवाई कर शकते है।
# 2
काले चावल की खेती भारत में
सिक्किम
एवं
मणिपुर
और
आसाम, ओडिसा, झारखंड
इन राज्य में अधिक किसान करते है।
# 1
Learn more