कलिहारी की खेती कर के किसान बन शकता है
लखपति
पुष्प (फूल) गांठे, पत्तिया, बीज, और जमीन में मौजूद जड़ो ओषधिक दवाई में बहुत उपयोग है।
# 7
इन सभी गुणों की कारण कलिहारी की मांग बाजार में बहुत हे इस में कलिहारी की खेती कर के अच्छी कमाई कर शकते है
# 6
कलिहारी की खेती में
लाल दोमट मिट्टी
और बात करे तो
रेतीली मिट्टी
में कलिहारी के पौधे अच्छे से विकास करते है
# 5
कलिहारी के पौधे
20℃
से लेकर
35℃ या 40℃
तापमान में कनिहारी के पौधे अच्छे से वृद्धि करते है।
# 4
कलिहारी की बुवाई
जुलाई
और
अगस्त
माह में सब से उत्तम माना जाता है, इन के पौधे की दुरी
45X60 सै.मी.
की दुरी रखनी चाहिए।
# 3
कलिहारी की फसल में खाद
वर्मीकम्पोस्ट
, अच्छे से सड़ा हुआ
गोबर, नाइट्रोजन, फास्फोरस,
एवं
पोटाश
दे शकते है।
# 2
कनिहारी की खेती की संपूर्ण जानकारी के लिए यहां क्लिक करे
# 1
ज्यादा जानकारी