यह योजना में बेटी को पढ़ने के लिया अब के बाद ज्यादा रूपये मिलेंगे।

महिला सशक्तिकरण एवं बेटी के विकास के लिए सरकार लगातार उच्च कदम उठा रही है। इस में कन्या सुमंगला योजना में बेटियो को अधिक लाभ मिलेगा।

# 7 

यह योजना में पहले बेटियो को 15 हजार रुपए की राशि दी जाती थी पर अब के बाद सरकारने यह कन्या सुमंगला योजना में रकम बढ़ा दी है।

# 6 

यह योजना 2024 , 25 में शुरू हो जाएगी, और बेटियो को इस योजना का लाभ भी मिलेगा यह लाभ अब 6 श्रेणि में मिलेगा।

# 5 

पहेली श्रेणि में 2000, द्वितीय श्रेणी में  1000, तृतीय एवं  चतुर्थ श्रेणी में 2000, पंचम श्रेणी में 3000, षष्टम श्रेणी में 5000 हजार रुपए मिलेंगे।

# 4 

यह योजना में बेटियो को अब के बाद पूरे 25000 हजार जो जन्म के साथ 5000 हजार, टीकाकरण के बाद 2000, नौवीं कक्षा में 5 हजार, डिप्लोमा में 7 हजार मिलेंगे।

# 3 

यह योजना का लाभ सिर्फ उतार प्रदेश के लिवासी को मिलेगा, एक परिवार की दो बेटियो को मिलेगा, और माता पिता सरकारी कार्यों नही होना चाहिए।

# 2 

इस योजना के आवेदन करने के लिए आप मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना में https://mksy.up.gov.in/women_welfare/  विजित करे।

# 1