केसर आम की विशेषता भारत में क्या है। 

केसर आम के नाम सुनते ही मुह में पानी आ जाता है, सभी आम में से केसर आम का स्थान एक खास है 

# 7 

केसर आम की महक एकदम केसर जैसी आती है, और खाने में बड़े स्वादिष्ट और फल बड़े रसीले होते है। 

# 6 

केसर आम की खुसबू और स्वादिष्ट हो ने के कारण इस आम को अधिक लोग पसंद करते है। 

# 5 

केसर आम की पैदावार गुजरात राज्य के जूनागढ़ एवं अमरेली और गीरनार तलेटी में अच्छी मिलती है 

# 4 

केसर आम की उपज हर साल 2 लाख टन से भी अधिक होती है, और इस आम के दाम भी अधिक होता है। 

# 3 

केसर आम में औषोधिक गुण पाए जाते है, और विटामिन सी, कैल्शियम, आयरन, प्रोटीन, थाइमिन, फॉस्फोरस पाए जाते है।  

# 2 

केसर आम की इन विशेषता से ही आम का राजा कहा जाता है, आम की भारत में कई किस्मे है। 

# 1