किसान कब और कैसे करे कीवी की खेती
कीवी एक विदेशी फल है, और इस कीवी के फल में बहुत अच्छी मात्रा में
विटामिन सी,
होता है। इन के अलावा
कॉपर, सोडियम, फाइबर, एंटी ऑक्सीडेंट मौजूद
होता है।
# 7
मिट्टी की पसंदगी :
कीवी की खेती के लिए
गहरी दोमट मिट्टी
और
हलकी अम्लीय मिट्टी
सर्वोत्तम मानी जाती है।
# 6
WhatsApp
कीवी की खेती में
ठंडे जलवायु
सब से अच्छी है, और
तेज हवा
एवं
गर्म हवा
इस के लिए नुकशानदायक है।
# 5
कीवी के पौधे रोपाई समय
तापमान 15℃
तक का होना चाहिए। और अधिक
तापमान 30℃
से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
# 4
कीवी के पौधे तीन विधि से तैयार कर शकते है, एक
बडिंग विधि
, एवं
ग्राफ्टिंग
, और
लेयरिंग विधि
से कर शकते है।
# 3
कीवी के पौधे की रोपाई लाइन में करे और प्रत्येक लाइन की दूरी
3 मीटर
की रखे और पौधे से पौधे की दुरी
6 मीटर
की रखनी चाहिए।
# 2
कीवी के पौधे मुख्य खेत में रोपाई के बाद 5 साल बाद फल देना शुरू कर देते है और 10 साल बाद बंपर कमाई कर शकते है।
# 1
ज्यादा जानकारी