सरकार महिला किसान को ड्रोन खरीदी पर इतनी दे रही है।सब्सिडी।
जिस महिला किसान ने 10,11,12 कक्षा तक पढ़ाई की है। इन महिला किसान को खेत में दवाई का छिड़काव के लिया ड्रोन सब्सिडी मिलेगी
# 7
कृषि यंंत्र अनुदान योजना में यह एग्री ड्रोन को भी शामिल किया है। और इस योजना के माध्यम से आप ड्रोन खरीदी कर कहते है।
# 6
WhatsApp
खेत में दवाई का छिड़काव के लिया यह ड्रोन बहुत उपयोगी है। और महिला किसान को 50 प्रतिशत तक की छूट दी गई है।
# 5
महिला किसान को यह ड्रोन से खाद और दवाई का छिड़काव करने के लिए प्रेक्टिस भी फ्री में दी जाएंगी।
# 4
यह कृषि ड्रोन की कीमत की बात करे तो 10 लीटर क्षमता वाले ड्रोन की कीमत 7 से लेकर 10 लाख तक की हो सकती है।
# 3
इस ड्रोन की कुल कीमत से आधी कीमत यानी के ड्रोन 10 लाख का है तो 5 लाख भरना होगा। बाकी रकम सरकार भरेगी।
# 2
यह ड्रोन की मदद से किसान कम समय में एक एकड़ खेत में खाद का या दवाई का छिड़काव कर शकता है।
# 1
अधिक जानकारी