किसान को लहसुन की फसल में पीलापन दूर करना हुआ और भी आसान 

लहसुन की फसल में पौधे के निचले पतों पीले पड़ते है और ऊपर से सूखने लगते है। तब पौधे का ग्रोथ रुक जाता है और उत्पादन कम होता है। 

#   7 

लहसुन की फसल में पीलापन दूर करने के लिए किसान Syngenta कंपनी का Isabion जो एक एमिनो एसिड है इन का प्रयोग कर शकते है। 

#   6 

इस Isabion में बायोस्टिमुलेंट मिक्स होता है। इस दे फसल में क्लोरोफ़ील्ड बढ़ता है इन को 16 लीटर पानी में 30 से 40 मिली डाले और अच्छे से छिड़काव करे। 

#   5 

Basfoliar Kelp O SL यह भी एक एमिनो एसिड है इन का कार्य है पौधे की जड़ो में गठे को बढ़ाता है और इन की मदद से पौधे के पत्तोका विकास होता है

#   4 

Basfoliar Kelp O SL को 16 लीटर पानी में 30 से 35 मिली का नाप लेकर अच्छे से मिक्स कर के छिड़काव करने से पौधे में हरापन बढ़ता है। 

#   3 

Fanta Plus इन में भी एमिनो एसिड होता है। इन को 16 लीटर पानी में 30 से 35 का नाप लेकर अच्छे से छिड़काव करने से पतों हरे रंग के हो जाते है 

#   2 

लहसुन की फसल में इस प्रकार इन में से किसी एक टॉनिक का प्रयोग कर के पतों पीले रंग से हरे रंग के कर शकते है और अच्छा उत्पादन प्राप्त होता है।  

#   1