ये बेस्ट तरीका लहसुन की मोटाई और वजन दोनो को बढ़ा देगा
लहसुन की फसल एक कंद वर्गी फसल है। इन की खेती कर के किसान अच्छी कमाई के साथ अधिक मुनाफा भी करते है।
# 7
लहसुन की फसल से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिया कुछ खाद का प्रयोग कर सकते है।
# 6
WhatsApp
लहसुन के कंद की साईज बढ़ाने के लिया और वजन बढ़ाने के लिया आप कैल्शियम नाइट्रेट खाद का इस्तेमाल करे।
# 5
लहसुन की फसल बुवाई के बाद जब 70 से 80 दिन को ही जाती है तब कंद बनना शुरू हो जाता है इस समय पर खाद डाले
# 4
किसान ने लहसुन की खेती एक एकड़ जमीन में की है तो कैल्शियम नाइट्रेट की 20 से 25 किलोग्राम मात्रा काफी है।
# 3
कैल्शियम नाइट्रेट को आप यूरिया के साथ मिक्स कर के इतेमाल कर शक्ति है। पर सल्फेट खाद से मिक्स ना करे।
# 2
कैल्शियम नाइट्रेट बाजार में कई कंपनी का मिलता है। जैसे की यारालिवा नाइट्राबोर, श्रीराम एनर्जी, ग्रोमोर पावर कैल्शियम नाइट्रेट,
# 1
अधिक जानकारी