भारत के इन टॉप 6 राज्य में कटहल का उत्पादन अधिक होता है।

कटहल एक ऐसा फल है जो पके फल को सीधा खा सकते है और कच्चे फल की सब्जी बना के खाते है। इस फल को कई लोग जैक फ्रूट के नाम से जानते है।

#   7

हमारा देश भारत के उड़ीसा राज्य जो कटहल उत्पादन में सब से आगे है। देश के कुल उत्पादन में 14.2 प्रतिशत तक का उत्पादन होता है।

#   6 

भारत के कटहल उत्पादन में दूसरे स्थान पर को कोई राज्य है तो उस राज्य का नाम है केरल इन के अधिक विस्तार में भी जैक फ्रूट की खेती करते है।

#   5 

भारत के असम राज्य में भी किसान अधिक विस्तार में कटहल की खेती करते है और देश के कुल उत्पादन में 11.30 प्रतिशत का उत्पादन प्रदान करते है।

#   4 

कटहल उत्पादन में बंगाल राज्य भी एक खास हिच्चा प्रदान करते है जो देश के कुल उत्पादन में 11.03 प्रतिशत तक का हिच्छा प्रदान करता है।

#   3 

हमारे देश भारत का छत्तीसगढ़ राज्य भी कटहल उत्पादन में उच्च गुणवत्ता वाले फल प्रदान करते है जहा पर 10.87 प्रतिशत का उत्पादन होता है।

#   2 

कटहल उत्पादन में झारखंड राज्य भी एक अच्छा हिच्छा प्रदान करते है जहा पर 10.67 प्रतिशत का उत्पादन प्राप्त किया जाता है।

#   1