महिंद्रा के यह 2124 4WD ट्रैक्टर की गजब की है खासियत
महिंद्रा कंपनी की ओर से किसानों के लिए एडवांस तकनीक और बेहतर सुविधाओं के साथ ट्रैक्टर तैयार किया गया है
# 7
इस ओजा ट्रैक्टर में ईपीटीओ, ऑटो पीटीओ जीपीएस लाइव लोकेशन ट्रैक, क्रीपर और डीजल मॉनिटरिंग सहित कई आधुनिक फीचर्स हैं
# 6
महिंद्रा के यह ट्रैक्टर की मदद से आप कृषि कार्य में रोटावेटर, कल्टीवेटर, हल, सीड ड्रिल आदि कार्य सरलता से कर शकते है।
# 5
इस की खास बात यह है कि यह ट्रैक्टर कृषि कार्य और व्यावसायिक दोनों कार्य को सहजता से पूर्ण कर सकता है
# 4
इस ट्रैक्टर में लगा हुआ इंजिन 18.1 किलोवाट का पावरफुल 3 DI इंजन है, और यह इंजिन 2400 RPM जनरेट करता है।
# 3
महिंद्रा का यह ट्रैक्टर की वजन खींचने की क्षमता 950 किलोग्राम है। इस ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 330 एमएम है।
# 2
महिंद्रा ओजा 2124 4WD 24 HP ट्रैक्टर की कीमत 5.35 लाख रुपए है, यह इस ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत है।
# 1