40 दिन में 4 लाख की कमाई करनी है तो मिर्च की खेती करे 

मिर्च की खेती के लिए कार्बनिक पदार्थ वाली काली मिट्टी बहुत अच्छी मानी जाती है।

# 7 

मिर्च की खेती में अच्छे से दो से तीन बार गहरी जुताई कर लेनी चाहिए। बाद में सड़ी गोबर की खाद अच्छे से मिट्टी में मिला दे। 

# 6 

मिर्च की खेती में बीज की पसंदगी में US 730, SWATI रेसम, सानिया, TEJA 4, VNR 38 इत्यादि वेराइटी सबसे अच्छी है। 

# 5 

मिर्च के बीज की बुवाई करने के बाद नर्सरी 30 से 35 दिन में तैयार हो जाती है। बाद में इन पौधे को मुख्य खेत में लगा शकते है 

# 4 

नर्सरी से ट्रांसप्लांटिंग के बाद मिर्च का पौधा 45 से 50 दिन में उत्पादन देने लगता है

# 3 

मिर्च की फसल में इस प्रकार के रोग एवं कीट ज्यादातर दीखते है, जैसे की थ्रिप्स, मकड़ी, सफ़ेद मख्खी, एन्थ्रक्नोज, छछिया रोग, वायरस,

# 2 

दोस्तों मिर्च की फसल की अधिक जानकारी के लिए यहा क्लिंक करे 

# 1