मूंग की खेती इस प्रकार से करे और बंपर उत्पादन पाए
मूंग एक
दलहनी
फसल है, इन की खेती
खरीप
और
जायद
मौसम में किसान करते है।
# 7
मूंग के दाने में
प्रोटीन, पोटैशियम, विटामिन, मैग्नेशियम, कार्बोहाइड्रेट
आदि पोषक तत्व अच्छी मात्रा में मौजूद होता है।
# 6
मूंग की फसल आम तो सभी प्रकार की मिट्टी में की जाती है पर
बलुई दोमट मिट्टी
में अच्छी होती है।
# 5
मूंग की खेती जीस मिट्टी में करे उस मिट्टी का पी एच मान
6.5
से
7.5
के बिच का होता बेहद जरूरी है।
# 4
मूंग की फसल की बुवाई
पंक्ति
में या
कतार
में की जाती है और हर पंक्ति से पंक्ति की दुरी
35 से 45 सैमी
की दुरी रखनी चाहिए।
# 3
मूंग की खेती में
सड़ी गोबर की खाद, नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटाष
इस प्रकार के खाद देना चाहिए।
# 2
मूंग की खेती की संपूर्ण जानकारी के लिया
यहा क्लिंक
करे।
# 1
अधिक जानकारी