गन्ने की खेती से अधिक उत्पादन और अच्छी कमाई के लिए करे इन किस्में की पसंदगी 

गन्ने की खेती व्यापक रूप से की जाती है और इन का उपयोग गुड़, चीनी, और जूस बनाने में उपयोग किया जाता है। 

#  7 

किसान को गन्ने की खेती से अधिक उत्पादन मिले इस लिए लखनऊ कृषि संसथान ने सीओ 14201 उन्नत किस्में तैयार की है। 

#  6 

सीओ 0238 : गन्ने की यह उन्नत किस्में को आईसीआर के गन्ना प्रजनन संस्थान केंद्र कर्नल एवं भारतीय गन्ना प्रजनन संस्थान कोयंबटूर द्वारा तैयार की गई है। 

#  5 

सीओ 0118 : यह गन्ने की उन्नत किस्में लाल सड़न रोग के सामने काफी प्रतिरोधक है। इस किस्में को 2009 में जारी किया था। 

#  4 

सीओ 0124 : गन्ने की इस उन्नत किस्में की खेती किसान एक अकड़ में करे तो 30 टन तक का उत्पादन प्राप्त होता है। यह लाल सड़न रोग से प्रतिरोधक है। 

#  3 

सीओ 0237 : गन्ने की यह उन्नत किस्मे की खेती एक एकड़ में से 28 टन तक का उत्पादन देती है और यह जल भराव के सामने भी सहनसील है। 

#  2 

सीओ 05011 : गन्ने की यह किस्मे के रंग हल्का बैंगनी और एक एकड़ में से 34 टन तक का उत्पादन होता है। 

#  1