यह चारे से दुधालू पशु का दूध बढ़ता है।
पशुका दूध बढ़ाने के लिए पशुपालक कई तरह के उपाय करते है लेकिन पशुओ का दूध नार्मल तरीके से भी बढ़ा सकते है।
# 7
पाशुका दूध बढ़ाने के लिया इन्हे पोषक तत्व वाला चारा देना चाहिए ताकि दूध उत्पादन अधिक हो और कमाई भी अच्छी हो सके
# 6
WhatsApp
कई पशु पालक दुधालु पशु को इंजेक्शन एवं तरह तरह की दवाई देते है लेकिन परिणाम कुछ ख़ास उनको नहीं मिलता है।
# 5
यह जो इंजेक्शन एवं दवाई देते है वे पशु के स्वास्थय पर बुरा असर होता है। और जो लोग इस दूध का सेवन करते है इनके लिए भी हानिकारक है।
# 4
पशु के दूध उत्पादन बढ़ाने के लिया आप आयुर्वेदिक नुस्खे अपनाए जो पशु के स्वास्थय के लिया भी लाभदायक है।
# 3
पशुओ को आहार में दालों एवं बिना दालों का मिश्रण भी शामिल करना चाहिए जिससे पोष्टक तत्वों की कमी पूर्ण हो जाती है।
# 2
जो दुधारू पशुओ होते है उनको अनाज देना चाहिए। इसमें चोकर, खली, आदि का मिश्रण कर सकते है।
# 1
अन्य भी देखे