किसान 15वीं क़िस्त का बेसब्री से अंतजार कर रहे है इस महीने में आएगा हाप्ता।

पीएम किसान योजना यह केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक महत्व पूर्ण योजना है। यह योजना में सीधे किसान के बैंक खाते में राशि जमा की जाती है।

# 7 

यह पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं क़िस्त किसान के बैंक खाते में मिल शुकी है और 15वीं क़िस्त का किसान इंतजार कर रहे है।

# 6 

हमारे मीडिया के रिपोर्ट का काव्हेना है की यह 15वीं क़िस्त नवंबर महीने में या तो दिसंबर महीने में किसान को मिल शक्ति है।

# 5 

हमारी सरकार की तरफ से हालही तो ऐसा कोई अपडेट या जानकारी मिली नही है पर 14वीं क़िस्त के आधार पर अनुमान लगाया जाता है।

# 4 

यह 15वीं क़िस्त के लिए रजिस्ट्रेशन भी कई किसान ने करवा लिया और कई किसान रजिस्ट्रेशन करवा रहे है आप भी ऑनलाइन आवेदन करले।

# 3 

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे की आधार कार्ड, जमीन के कागजात, बैंक की पास बुक, मोबाइल, निवास प्रमाण पत्र आदि की जरूरत होगी।

# 2 

यह 15वीं क़िस्त का लाभ उठाने के लिए किसान को ई–केवाईसी (E–KYC) जरूर करवा लीजिए नहीं तो यह 15वीं क़िस्त का लाभ नहीं मिलेगा।

# 1