किसान को साल के 6000 मिलते थे पर इस साल से किसान को 12000 रुपिए मिलेंगे। 

पीएम किसान योजना में लगभग 11 करोड़ से भी अधिक किसान जुड़े है, आज तक 14वीं  किस्ते किसान को मिल गई है। 

# 7 

पीएम किसान योजना की 15वीं किस्तें किसान के बैंक खाते में डालनेकी तैयारी चल रही है, किसान के लिए यह एक बड़ी खुश खबरी है। 

# 6 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में पात्र किसान को 6000 का भुक्ताना देनी की मजूरी दे दी है। 

# 5 

यह पहेली किस्तें अप्रैल से जुलाई में और दूसरी किस्तें अगस्त से नवंबर तक और तीसरी किस्तें दिसंबर से मार्च महीने तक मिल जाएंगी। 

# 4 

आप एमपी के किसान है तो आप को इन दोनों योजना का लाभ एक साथ मिलेंगा, आप को इस के लिए पहेले पीएम किसान योजना से जुड़ना होगा। 

# 3 

पीएम किसान योजना में जुड़े किसान को ही यह पीएम किसान कल्याण योजना का लाभ मिलेगा 

# 2 

यह पीएम किसान योजना  का लाभ लेने के लिए आप का नाम लिस्ट में होना बेहद जरुरी है तब ही आप को यह लाभ मिलेगा

# 2 

इस के आवेदन के लिए किसान मध्यप्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। 

# 1