अनार की यह
टॉप 6 किस्में
की बागबानी करेंगे तो हर साल लाखों रूपए का मुनाफा होगा।
अनार का सेवन स्वास्थय के लिए बहुत लाभदायक होता है, अनार खाने में स्वादिष्ट और कई तत्व और
ओषोधिक गुणों
का भादर है।
# 7
गणेश :
अनार के यह किस्में के फल बहुत बड़े नहीं होते पर खाने में बड़ा स्वादिष्ट और हल्के गुलाबी रंग के होते है।
# 6
WhatsApp
भगवा :
यह किस्में के फल के दाने लाल रंग के और पक जानेपे बहुत कम फल फटते है, खाने में दाने रस से भरे और मीठे होते है।
# 5
ज्योति :
यह किस्में के फल के दाने लाल रंग के और चमकीले होते है, इन के फल मध्यम आकार के होते है, इसे दो संकरण से तैयार की है।
# 4
जोधपुर रेड :
यह किस्में के पौधे थोड़े ऊंचाई वाले होते है, इन के फल भी फटते नहीं है, और दाने में अधिक मात्रा में रस होता है।
# 3
अर्का :
इस किस्में के फल बहुत बड़े होते है, इन के दाने चमकीले और लाल रंग के होते है, जो स्वादिष्ट होते है।
# 2
सिंदूरी :
यह उन्नत किस्में के पौधे मुख्य खेत में रोपाई के बाद दो से तीन साल बाद फल देते है, इन के फल के दाने अधिक मीठे होते है।
# 1
अन्य भी पढ़े