जाने पावर लीटर किसान को किस प्रकार खेती के कार्य में काम लगता है।
पावर लीटर किसान को खेत की जुताई, बुवाई, तालाब नहर से खेती की फसल में सिंचाई आदि कार्य में बहुत काम आता है।
# 7
हमारे देश की सरकार ने कृषि मशीनीकरण पर उप मिशन (एसएमएएम) योजना के अंतर्गत खरीदी के लिया सब्सिडी दी जाती है।
# 6
WhatsApp
पावर लीटर एक कृषि मशीन है। और इन को मदद से किसान खेती का अधिकतम कार्य कम समय में अच्छे से कर सकते है।
# 5
इन की खरीदी के लिया सब्सिडी का लाभ उठाने के लिया आप कृषि मशीनीकरण https://agrimachinery.nic.in/ पर जाना होगा।
# 4
इस योजना का लाभ लेने के लिया जरूरी दस्तावेज साथ लेकर आप ऑनलाइन आवेदन कर के इस सब्सिडी का लाभ उठा सकते है।
# 3
ऑनलाइन आवेदन करते समय जो भी माहिती फॉर्म में दिखाई दे वे अच्छे से भरे और लास्ट में सबमिट पर कलिंक करे।
# 2
यह पावर लीटर में सब्सिडी 50 प्रतिशत तक से लेकर 1 लाख तक की प्रदान की जाती है। जो एस सी और एस टी के मुताबिक मिलती है।
# 1
अधिक जानकारी