र्ब्ड फ्लू की रोकथाम : चिकन फार्म में जूते अलग से यूज करे, फार्म में जाने से पहेले पानी से अपने पैरो को साफ करे, Qualitol का छिड़काव कर के कीटाणु को नष्ट करे।
# 5
जब मुर्गी को विटामिन ए की कमी पड़ती है तब मुर्गी के पैर और चोंच पीले रंग के हो जाते है और सिर चकराता है।
# 4
मुर्गी को विटामिन ए की कमी पूर्ण करने के लिए खाने के लिए जो चारा देते है वे विटामिन ए अधिक मिले ऐसा दे और हरी फीड ज्यादा देनी चाहिए।
# 3
मुर्गी में चिकन पॉक्स नामक बीमारी भी बहुत लगती है और वे संक्रमण द्वारा फैलती है, इन से आंख छोटी और कान के आस पास फोड़ों दिखाई देते है।
# 2
चिकन पॉक्स के रोकथाम में आप होमियोपैथिक दवाई antimonium torterix 5 मि.ली. प्रति 100 मुर्गी को देनी होगी।