किसान को लखपति बनना हैं तो इस खास फसल की खेती करे।
कद्दु की सब्जी बनाई जाती है और इन की सब्जी में कई पोषक तत्व और इन की सब्जी खाने से मानव शरीर को कई तरह के फायदे होते है।
# 7
कद्दु की खेती करने के लिए उपजाव मिट्टी की आवश्कता होती है, इन की फसल के लिए जमीन का पी.एच 5 से 7 के बीच का होना जरूरी है।
# 6
WhatsApp
कद्दु की फसल में गर्म और आद्र जलवायु की जरूरत होती है, और पानी की भी अधिक जरूरत होती है पर जल भराव नही होना चाहिए।
# 5
कद्दु के बीज को अंकुरित होने ने लिया 20°C तक का तापमान और इन के फल की अच्छी विकास के लिए 25°C से 30°C तक का तापमान होना चाहिए।
# 4
कद्दु की उन्नत किस्में कई सारी है जैसे की पूसा हाईब्रिड 1, काशी धवन किस्म, डी.ए.जी.एच. 16 किस्म इन से भी अधिक उन्नत किस्में है।
# 3
कद्दु की खेती के लिए दो से तीन गहरी जुताई करे और आखरी जुताई से पहले सड़ी गोबर की खाद डाले और क्यारियां तैयार कर के बीजी की रोपाई करे।
# 2
कद्दु के बीज पहाड़ी विस्तार में मार्च या अप्रैल महीने में करते है और जहा सिंचाई की अच्छी व्यवस्था नहीं है इस विस्तार में जून महीने में करे।
# 1
अन्य जानकारी