रजनीगंधा फूल की खेती में है
लाखो की कमाई
रजनीगंधा के फूल में से
तेल, माला, गजरा, तोरण, वेणी,
और कई
धुप सली (अगरबत्ती)
तेमज देवी देवता के पूजा में भी उपयोगी है।
# 7
रजनीगंधा की खेती
बलुई दोमट
एवं
रेतीली मिट्टी
में अच्छे से विकास करती है और पुष्प भी अधिक होते है।
# 6
रजनीगंधा की खेती में तापमान
15℃ से 30℃
तक का तापमान रहना खुबज जरूरी है।
# 5
रजनीगंधा की कई सारी प्रसिद्ध किस्मे है इन में से
प्रज्जवल, अर्थ डबल, रजत रेखा, धारीदार, एकहरा, शृंगार
आदि है
# 4
हमारे देश में
फरवरी
से
मार्च
माह में शुरू हो जाती है और कई विस्तार में
जून
और
जुलाई
माह में भी करते है।
# 3
रजनीगंधा की खेती में सिंचाई मिट्टी की नमी रखने के लिए योग्य समय पर करनी चाहिए।
# 2
रजनीगंधा की खेती में कई सारे रोग एवं कीट अटेक करते है, अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे
# 1
Learn more