बारीक के मौसम
में कांकोड़ा की फसल कैसे करे।
कंकोड़ा एक
जंगली सब्जी
है और इस जंगली सब्जी की बाजार में बहुत मांग भी है। इन की खेती कोई भी किसान बड़ी आसानी से कर सकते है।
# 7
कंकोडा सिर्फ सब्जी बनाने में काम नहीं आता बल्कि इन का
अचार
भी बनाया जाता है। और वे भी खाने में बड़ा स्वादिष्ट होता है।
# 6
कांकोड में कई
पोषक तत्व
पाए जाते हैं और कांकोड़ बहुत
गुणकारी
भी है इस लिया बाजार में कांकोड़ा की काफी मांग बनी रहती है।
# 5
कांकोड़ा की खेती सभी प्रकार की मिट्टी में कर शकते है, बारिश के मौसम में इन की बुवाई
जून
से
जुलाई
महीने में की जाती है।
# 4
कांकोड़ा की खेती जीस मिट्टी में करे उस मिट्टी का पी. एच मान
5 से 7
के मध्य का होना चाहिए।
जल निकास
भी अच्छे से हो जाना चाहिए।
# 3
कांकोड़ा की फसल में
21°C 30°C
तक का तापमान अच्छा माना जाता है, और अधिक
40°C
तक का तापमान भी सहन कर शकता है।
# 2
कांकोड़ा की फसल बुवाई के बाद
75
से
85
दिन में कटाई के लिए तैयार हो जाती है, इन के एक बेल से
6
से
7 किलो
की पैदावार मिलती है।
# 1
ज्यादा जानकारी