भैंस की ये टॉप 7 नस्ले बाल्टी भर भर के दूध देती है
जब भी भैंस की नस्ले के बारे में बात होती है तो सब से पहले
भुर्रा भैंस
की बात होती है। यह भैंस सब से अधिक दूध देती है।
# 7
सुरती भैंस
: जो एक ब्यात में 1000 से 1250 लीटर तक का दूध देती है। इन के दूध की वसा की बात करे तो 8 से 12 प्रतिशत होता है।
# 6
WhatsApp
जाफराबादी भैंस
: भैंस की यह नस्ल की भैंस की गर्दन भरी होती है। और एक ब्यात में 1000 से 1200 लीटर दूध देती है।
# 5
मेहसाना भैंस
: भैंस की यह नस्ल गुजरात के महेसाणा जिले में अधिक दिखाई देती है। और ये भी अधिक दूध के लिए जानी जाती है।
# 4
तोड़ा भैंस
: भैंस की यह नस्ल के शरीर पर काफी घने बल होते है और एक ब्यात में 500 से 700 लीटर दूध देती है और वासा 8 प्रतिशत होते है।
# 3
नागपुरी भैंस
: भैंस की यह नस्ल महाराष्ट्, नागपुर में दिखाई देती है। और एक ब्यात में 800 से 1200 लीटर दूध देती है।
# 2
नीली रावी भैंस
: भैंस की यह नस्ल का सिर छोटा होता है। यह भी अधिक दूध देने के लिए जानी जाती है।
# 1
अधिक उत्पादन