सर्दी के मौसम में गाय भैंस का अधिक दूध उत्पादन होगा 

सर्दी के मौसम में जैसे हमें ठंड लगती है ठीक उसी प्रकार पशु को भी ठंड लगती है। दुधालु पशु की देखभाल सर्दी के मौसम में अच्छे से करनी चाहिए। 

#     7 

सर्दी के मौसम पशु को बुखार, गलघोटू एवं खुरपका रोग होने की संभावना रहती है। इन से बचने के लिए करे इस तरीका का इस्तेमाल  

#     6 

सर्दी के मौसम में पशु को ठंड से बचने के लिए आप जूट का बोरा बना के पहनाए इन से पशु को गर्मी मिलती है। 

#     5 

सर्दी के मौसम में पशु को दो बार सरसों का तेल पिलाना चाहिए। इन से पशु का शरीर गर्म रहता है और ज्यादा ठंड नहीं लगाती है। 

#     4 

सर्दी के मौसम पशु को गुड़ और सरसों की खली खिलाए इन से भी पशु के शरीर में गर्मी उत्पन होती है। 

#     3 

ठंड में पशु को सेंधा नमक देना चाहिए ताकि पशु अधिक से अधिक पानी पी शके और शरीर में पानी की कमी भी ना हो 

#     2 

सर्दी के मौसम हो शेक तो पानी थोड़ा गर्म पिलाए ताकि जो चारा सूखा और हरा खिलाया है इन का पाचन अच्छे से हो शके 

#     1