किसान सरसों की फसल में ये फॉर्मूला अपना के खेत को गलियों से भर सकता है।

किसान को सरसों की फसल में जब फूल से फलिया बननी शुरुआत होती है तब अधिक देखभाल की जरूरत होती है।

#   7 

सरसों की फसल जब अच्छे से हरे पत्तो के साथ खड़ी होती है तब सूर्य का प्रकाश मिट्टी तक नहीं पहुंचता है। और मिट्टी की नमी बनी रहती है।

#   6 

मिट्टी की नमी अच्छी होने के बावजूद किसान सिंचाई करदेते है तो जो अच्छा उत्पादन मिलने वाला था वे कम मिलेगा।

#   5 

सरसों की फसल में दूसरी सिंचाई जब करे तब पहले मिट्टी को नमी जरूर चेक करे। नही तो फसल में कई बीमारी का प्रकोप दिखेगा।

#   4 

जब दूसरी सिंचाई कर ले तब एक NPK 13:0:45 या तो NPK 0:52:34 छिड़के और बोरोन का भी एक छिड़काव जरूर करे।

#   3 

सरसों को फसल में NPK और बोरोन का छिड़काव करने से पौधे पर अधिक फूल और इन फूल से फलिया बननी शुरू हो जाती है।

#   2 

बोरोन को मात्रा की बात करे तो 16 लीटर पानी में 15 से 16 ग्राम की मात्रा लेकर अच्छे से पानी में मिक्स करे और सरसों की फसल में छिड़के।

#   1