तापमान : पपीता की खेती में न्यूतम 7°C से लेकर अधिकतम 40°C तक का अच्छा माना जाता है, इस की खेत किसी भी मौसम में कर शकते है।
# 5
पपीता की उन्नत किस्मे : अच्छी उपज के लिए इन किस्मे की बुवाई करे कोयम्बटूर-6, रेड लेडी 786, कुर्ग हनीड्यू, पूसा मेजेस्टी, आदि उन्नत किस्मे है।
# 4
खेती तैयारी : अच्छे से गहरी जुताई के बाद पट्टा चलाके जमीन को समतल करे बाद में पपीता के पौधे की रोपाई के लिए खड्डा तैयार कर के पौधे की बुवाई करे।
# 3
रोपाई : पपीता के पौधे की रोपाई पानी की अच्छी व्यवस्था हो तो साल भर में किसी भी महीने में कर शकते है पर असिंचाई वाली जगह पर जून महीना या जुलाई महीने में करे।
# 2
तोड़ाई : पपीता के फल हरे रंग से हल्का पीला हो जाने के बाद इन फल की तुड़ाई कर लेनी चाहिए और अच्छे से छाव में रखे बाद में पेपर में लपेट के बेचने के लिए भेजे।