तिल का सेवन करने से 6 फायदे कमाल के होते है।

तिल का उपयोग कई सारे व्यंजन बनाने में और भोजन का स्वाद बढ़ाने में किया जाता है। इन के अलावा तेल भी निकालते है।

# 7 

तिल में प्रोटीन, फास्फोरस, कैल्शियम, मैग्नेशियम, फाइबर, विटामिन बी1, जिंक, कॉपर आदि मौजूद होते है।

# 6 

तिल में मौजूद प्रोटीन हड्डियो को और मांसपेशियों को बनाने में मदद करता है। इन के अलावा ऊर्जा भी देता है।

# 5 

तिल में एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते है जो फ्री रेडिकल्स को कम करके है, और शरीर को बीमारी से बचाता है।

# 4 

तिल में मौजूद एटीकैंसर और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण कैंसर जैसी गंभीर रोग से बचाते है।

# 3 

तिल के तेल से बनने वाले पेस्ट कैल्शियम पाए जाता है जो हड्डियो को और भी मजबूत करते है।

# 2 

तिल में मौजूद सेसमीन एवं सेसमोलिन कंपाउंड उच्च रक्तचाप को कम करता है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे।

# 1