सर्दी के मौसम में पशु को देखभाल इस प्रकार करे।
आज कल ठंड का माहोल बढ़ रहा है। इस लिया पशु पालन अपने पशु की देखभाल इस प्रकार कर के बीमार होने से बचा सकते है।
# 7
बहुत ठंड पशु नही सहन कर सकता है। सर्दी के मौसम में पशु बीमार पड़ सकते है। और दूध उत्पादन भी कम हो जाता है।
# 6
WhatsApp
हमारे पशु चिकित्सा का कहेना है की सर्दी के मौसम में पशु को अधिक चारे की जरूरत होती है। क्यों की ठंड के कारण पाचन क्रिया बढ़ जाती है।
# 5
सर्दी के मौसम में पशु पालक अपने पशु को मोटे अनाज अधिक खिलाए और जो सरसों को खली खिलाए तो सब से अच्छा है।
# 4
सरसों की खली में अधिक मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। और यह प्रोटीन से पशु को अधिक ऊर्जा मिलती है। और इन से शहरी गर्म रहता है।
# 3
सर्दी के दिनो मे जब पशु को पानी पिलाएं यह भी थोड़ा गर्म कर के पिलाए और एक से दो बार सरसों के तेल देने से शरीर में गर्म मिलती है।
# 2
जब पशु को रात्रि के समय बांधते है तब इस बात का भी ध्यान रखे की वे जगह गीली ना हो और चारो तरफ से ठंडी हवा ना लगे ऐसी जगह पर बांधे
# 1
अधिक जानकारी