सोनालिका इलैक्ट्रिक ट्रैक्टर से किसान हुआ खुश

किसान को खेत जुताई और खेती के कार्य में यह सोनालिका इलैक्ट्रिक ट्रैक्टर बहुत फायदेमंद साबित होगा।

#   7 

Sonalika Electric Tractor Ki Khasiyat

किसान इलैक्ट्रिक ट्रैक्टर से खेत के कार्य और अन्य कार्य में लागत 80% डीजल। ट्रैक्टर से कम होगी।

#   6 

इन की सीट कंफर्ट बनाई है, और आगे का टायर 5 से 12 के साईज का और पीछे का टायर 8 से 18 के साईज का है।

#   5 

इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में OIB ब्रेक सिस्टम है, यह ट्रैक्टर 500 किलोग्राम तक का वजन आसानी से खीच सकता है।

#   4 

इन का उपयोग किसान खेती के हर काम में कर सकता है, जैसे की खेत की जुताई, ट्राली खींचना, ग्रास कटाई आदि में उपयोगी है।

#   3 

इस सिनालिका कंपनी ने आम तो 3 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च किया है, जो 27, 35, और 55 हॉर्स पावर का है।

#   2 

इन की कीमत की बात करे तो 6 लाख से 8 लाख तक की है, पर इस में भी सब्सिडी मिलेगी।

#   1