इस कृषि यंत्र पर किसान को मिलरही है भारी सब्सिडी 

आज के समय में खेती के कार्य में यंत्र का उपयोग बढ़ता ही जा रहा है और इस यंत्र की मदद से किसान कम समय में खेती अधिक कार्य करते है। 

# 7 

हर किसान चाहता है की इन के पास ट्रेकटर और खेती के उपकरण हो ताकि कम लगत और कम समय में खेती से अधिक उपादान प्राप्त करे और अच्छी कमाई कर शके 

# 6 

इन सभी बातो को ध्यान में रख के सरकार की तरफ से किसान को कृषि यंत्र खरीदने पर विविध यंत्र पर अलग अलग सब्सिडी प्रदान की जाती है। 

# 5 

खास बात तो ए है की 108 कृषि यंत्र खरीदने पर 50 से लेकर 80 प्रतिशत तक की सरकार की और से सब्सिडी बिहार के किसान भाईयों को अनुदान दिया जाता है। 

# 4 

इन योजना में  रोटावेटर, कल्टीवेटर, पावर स्प्रेयर, रोटरी मल्चर, ब्रस कटर, पावर टिलर, मल्टीक्रॉप थ्रेसर,पोटैटो प्लांटर, सुगरकेन कटर,रीपर कम बाइंडर, जीरोटील ड्रिल,

# 3 

इन योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, यंत्र का बिल, बैंक बुक, आदि दस्तावेजों की जरूरत होगी 

# 2 

इस योजना में ऑनलाईन आवेदन करने के लिए आप को इस आधिकारिक वेबसाईट https://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx पर जाना होगा।

# 1