यही है वे टॉप 5 राज्य जो कृषि यंत्र खरीदने पर 70% सब्सिडी का लाभ उठाते है।
हम सब जानते है किसान को खेती में बहुत मेहनत करनी पड़ती है, पर कृषि यंत्र की मदद से किसान सहजता से अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकता है।
# 7
हमारी सरकार किसान को कृषि यंत्र खरीदने के लिए विविध समय पर विविध योजना के मध्य से किसान को सब्सिडी देती है।
# 6
WhatsApp
छत्तीसगढ़ राज्य में किसान को कृषि यंत और खेती में मशीनीकरण बढ़ाने के लिए सरकार किसान को 60 से 70 प्रतिशत का अनुदान देती है।
# 5
उत्तरप्रदेश राज्य के किसान को भी कृषि यंत खरीदने पर 30 प्रतिशत की सब सब्सिडी यानी की 50 हजार रुपए का अनुदान दिया जाता है।
# 4
महाराष्ट्र राज्य के किसान भी कृषि यंत्र जैसे की ट्रैक्टर के अलावा भी कृषि यंत्र खरीदने के लिए 50 प्रतिशत तक की राशि दी जाती है।
# 3
गुजरात राज्य में भी किसान को खेती के यंत खरीदने के लिया और खेती में लागत कम करने के लिए 25% और 35% तक की सब्सिडी दी जाती है।
# 2
असम राज्य के किसान को खेती से जुड़े तंत्र खरीदने के लिया प्रोत्साहित करते है और कृषि यंत्र योजना में 70% तक का अनुदान दिया जाता है।
# 1
अन्य भी पढ़े