टमाटर को तरोताजा रखने के लिए इन
टॉप 5 तरीके
को आजमाए।
टमाटर हमे
सब्जी, सलाद, चटनी, सॉस, चुप,
आदी खाने में उपयोगी एक सब्जी वर्गी फसल है।
# 7
आज कल बाजार में टमाटर की कीमत
आसमान को चुरही है
, ऐसे में टमाटर खरीदना बहुत कठीन होगा।
# 7
टमाटर को अच्छे से पानी की मदद से साफ कर के
फ्रिज में कुछ दिनों
तक खराब होने से बचा शकते है।
# 7
टमाटर को एक बाडिया से
केन में
भी अच्छे से साफ कर के लंबे समय तक स्टोर कर शकते है।
# 7
जब बाजार में टमाटर सस्ता मिलता है तब इन्हीं टमाटर को खरीद के साफ कर के
डिहाईड्रेट
कर के भी रख शकते है।
# 7
टमाटर का
अचार बना
के भी कई सप्ताह या कुछ महीने तक च्वच्छ रख शकते है।
# 7
टमाटर को
ऑलिव ऑइल
कर के भी कई दिनों तक स्टोर कर शकते है और इन का उपयोग भी कर शकते है।
# 7
Learn more