सौंफ की खेती से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए करे इस विधि का प्रयोग
सौंफ एक मसाला वर्गी फसल है और इन की खेती हमारे देश के कई राज्य में किसान बड़े पैमाने में करते है और अधिक मात्रा में उत्पादन भी प्राप्त करते है।
# 7
सौंफ की खेती किसान सही समय और सही तरीके से करेंगे तो उत्पादन अधिक मिलता है। और अच्छी कमाई के साथ बंपर मुनाफा प्राप्त होता है
# 6
WhatsApp
सौंफ की फसल से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए आप इन के उन्नत किस्में के बीज की बुवाई करे और बुवाई से लेकर कटाई तक की माहिती होनी चाहिए।
# 5
सौंफ की फसल में ठंड जलवायु की आवश्यकता होती है और तापमान की बात करे तो न्यूतम तापमान 15℃ से 30℃ तक का सहन कर शकता है।
# 4
सौंफ की उन्नत किस्में कई सारी है जीन के नाम कुछ इस प्रकार के है। मंगलम वोलिना, गुजरात 2,
आर एफ 125, कल्याणी आदि उन्नत किस्में है।
# 3
सौंफ की खेती करने का सही तरीका अक्टूबर महीना है और बुवाई करने का दो तरीका है एक बीज को छिड़काव कर के और पौधे को लाइन में रोपाई
# 2
सौंफ की खेती लाईन से लाईन की दुरी 60 सैमी रखे और पौधे से पौधे की दुरी 45 सैमी की रखनी चाहिए।
# 1
अधिक जानकारी