किसान जनवरी महीने में तिल की खेती कर के अच्छी कमाई कर शकता है। 

तिल को सीधे खाने में और कई मिठाई में भी तिल का उपयोग करते है इन के अलावा तिल मेसे तेल भी निकाला जाता है

#   7 

ग्रीष्मकालीन में तिल की बुवाई जनवरी महीने 10 दिन के बाद और फरबरी महीने में 15 दिन पहेले कर शकते है।

#   6  

तिल की उन्नत किस्मे टी.के.जी. 308, जी.टी. 11, जे.टी. 12, जवाहर तिल 306, जे.टी.एस 8, और टी.के.जी 55

#   5   

तिल की फसल से अधिक उत्पादन लेने के ला तिल की खेती कतार में करनी चाहिए। इन की खेती सीड ड्रील तकनीक से करे।

#   4    

कतार से कतार की दुरी 30 सैमी की और पौधे से पौधे की दुरी 10 सैमी की रखनी चाहिए।बीज की जमीन में गहराई 3 सैमी रखे। 

#   3     

छिटकाव विधी से तिल की बुवाई एक अकड़ में करे तो 1.80 किलोग्राम से लेकर 3.80 किलोग्राम तिल के बीज की मात्रा पर्याप्त है।

#   2      

तिल के बीज की बुवाई कतार विधी मे सीड ड्रिल का उपयोग करे और इन में एक एकड़ में 1 किलोग्राम से लेकर 1.10 किलोग्राम बीज पर्याप्त है।

#   1